Home ​इंडिया दिवाली पर बोकारो की पटाखा मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें...

दिवाली पर बोकारो की पटाखा मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

40
0
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

झारखंड के बोकारो जिले में आग लगने से पटाखे की कई दुकानें जलकर खाक हो गईं. वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. राहत की बात ये है कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं पटाखों की दुकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. आग पर काबू पाने कि लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों पहुंची. वहीं एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

See also  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला: 20 नागरिकों की मौत, PM मोदी सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ लौटेंगे भारत

घटना बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के गरगा ब्रिज के पास हुई. आग पर काबू पाने लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के मुताबिक आग लगने से गरगा ब्रिज के दोनों ओर भीषण जाम लग गया. वहीं आग लगने के बाद दुकानदार इधर-उधर भागने लगे.

आग इतनी भयानक थी कि दूर से लपटों को देखा जा सकता था. वहीं आग लगने से आसमान में धुएं का गुबार छा गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

See also  Aaj Ka Mausam: 5 राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका; दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम और कब से पड़ेगी ठंड? जानें मौसम का हाल

13-14 दुकानें जलकर खाक

बोकारो के नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन ने घटना का बारे में कहा कि आग लगने की घटना में पटाखे की 13-14 दुकानें जलकर खाक हो गईं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने दुकानदारों को अस्थायी तौर पर पटाखे की दुकानें लगाने की अनुमति दी थी. रंजन ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

See also  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में कराया गया भर्ती

बीजेपी नेता ने जताई नाराजगी

वहीं आग लगने की घटना पर दुकानदारों ने दावा किया कि इस घटना में उन्हें भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई की मांग की है. घटना के बाद बोकारो से भाजपा विधायक बिरंची नारायण मौके पर पहुंचे और कहा कि अगर जिला प्रशासन और दमकल विभाग सक्रिय रहता, तो ऐसी घटना नहीं होती.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here