हरियाणा के हिसार की सिविल लाइंस पुलिस ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने उसके खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस का कहना है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ लगातार संपर्क में रही है और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन किया है, जोकि एक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. इस दौरान ज्योति के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें उसका पाकिस्तान प्रेम झलकता दिखाई दे रहा है.
वहीं, पुलिस की कोशिश है कि पूछताछ के दौरान ज्योति से वो सभी राज उगलवाए जाएं जिससे पता चल सके कि उसने कौन-कौन सी जानकारी पाकिस्तान को मुहैया कराई है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि 5 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान उसने ज्यादातर सवालों पर चुप्पी साध रखी है. वह कोई ठोस जवाब नहीं दे रही है. आइए जानते हैं कि वो कौन से तीन सवाल हैं जिसके जवाब देने में ज्योति मल्होत्रा टाल-मटोल कर रही है और सुरक्षा एजेंसियों को घुमा रही है….
क्या ज्योति को मिलती थी पाकिस्तान से फंडिंग?
पहले जान लीजिए कि जासूसी की आरोपों में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से चार जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है. इनमें हरियाणा पुलिस की STF, NIA, IB और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें शामिल हैं. इन एजेंसियों के लाख प्रयास के बावजूद भी वह सच नहीं उगल रही है. एजेंसियों का प्रयास ये भी है कि उससे सच उगलवाया जाए कि जब वह पाकिस्तान जाती थी तब उसकी फंडिंग किस तरह से की जाती थी.
हालांकि ज्योति का इस पर कहना है कि भारत के ट्रैवल सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों पाकिस्तान एंबेसी की ओर से स्पॉन्सर्ड यात्रा दी जाती है. इसमें कोई फंडिंग जैसी बात नहीं है. ज्योति का ये जवाब एजेंसियों को पच नहीं रहा है, उन्हें शक है कि इसके पीछे कोई दूसरा राज छिपा हुआ है.
‘वीजा के सिलसिले में गई थी पाक हाई कमीशन’
पुलिस पूछताछ के दौरान ज्योति मल्होत्रा का कहना है कि पाकिस्तान हाई कमीशन वो इसलिए गई थी ताकि वह अपना वीजा बनवा सके. जब वह पाकिस्तान हाई कमीशन पहुंची तो वहां के अधिकारियों से मुलाकात हुई थी. हालांकि वो पूछताछ के दौरान ऐसे व्यवहार कर रही है जैसे एकदम गुमसुम है. उसे समझ नहीं आ रहा है कि वह कहां पहुंच गई. ना तो ठीक से खाना खा रही है और ना ही रात को सो पा रही है. पुलिस उस पर कड़ी नजर बनाए हुए है. उसकी निगरानी के लिए महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात हैं.
किन तीन सवाल के जवाब टाल रही ज्योति?
पहला सवालः ज्योति मल्होत्रा ने अब तक पाकिस्तान एंबेसी के अधिकारी दानिश के साथ अपने संबंधों को लेकर भी किसी सवाल का कोई ठोस जवाब नहीं दिया है. वह कई बार दानिश से मिली थी और पार्टियों में जाती थी.
दूसरा सवालः ज्योति मल्होत्रा ने अब तक पाकिस्तान के हैंडलर्स को जानकारी देने और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की ओर से की जाने वाली फंडिंग के सवालों का कोई भी सीधा जवाब नहीं दिया है और ज्यादातर सवालों पर वो चुप्पी साधे रही.
तीसरा सवालः भारत के सैन्य ठिकानों से जुड़ी गोपनीय जानकारियां शेयर करने के सवाल पर भी उसने ना तो हामी भरी और ना ही इनकार किया है. इस पर चुप्पी साधे रही है.