मनोरंजन

भारत की वो 10 फिल्में, जिन्होंने Pakistan में पीटा खूब पैसा, रणबीर की इस पिक्चर ने तो ‘गदर’ ही मचा दिया था

दंगल से लेकर RRR और पठान से लेकर एनिमल तक, भारत की ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने अपनी कमाई से हर किसी को हैरान करके रख दिया. इन फिल्मों को ना सिर्फ इंडिया में बल्कि दूसरे देशों में भी खूब पसंद किया गया. यही वजह रही कि घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ इन फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी गदर मचा दिया और अपने नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड कायम कर लिए.

जब विदेशों की बात हो रही है तो क्यों ना आज आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताएं, जिन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खूब पैसा कमाया है. पाकिस्तान में बॉलीवुड की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में आमिर खान से लेकर सलमान खान, रणबीर कपूर और रवणरी सिंह जैसे कई बड़े फिल्मी सितारों की पिक्चर्स शामिल हैं.

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 बॉलीवुड फिल्में

रिपोर्ट की मानें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर साल 2018 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म संजू है, जिसने पाकिस्तान में 37.6 करोड़ का कारोबार किया था. यहां हम आपको जो भी आंकड़े दे रहे हैं वो सभी भारतीय के रुपये के हिसाब से हैं. 33 करोड़ की कमाई के साथ सलमान की सुल्तान दूसरे नंबर पर है.

तीसरे नंबर पर आमिर खान और अभिषेक बच्चन की फिल्म धूम 3 है. इस पिक्चर ने 25 करोड़ का कारोबार किया थ. चौथे नंबर पर भी पीके के साथ आमिर ही काबिज हैं. उनकी इस फिल्म ने 23.50 करोड़ का बिजनेस किया था. 23.20 करोड़ के कलेक्शन के साथ पांचवें नंबर पर सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान है.

इस लिस्ट की बाकी बची फिल्मों के नाम, उनके हीरो और कमाई के आंकड़े आप नीचे देख सकते हैं

6. पद्मावत (रणवीर सिंह, शाहिद कपूर) – 22.50 करोड़ 7. सिंबा (रणवीर सिंह) – 21.50 करोड़ 8. दिलवाले (शाहरुख खान) – 20.05 करोड़ 9. किक (सलमान खान)- 16.35 करोड़ 10. ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान (आमिर खान)- 15.50 करोड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button