मनोरंजन

मुंबई में फिर होगा ‘महाजुटान’, 27 दलों के नेता होंगे शामिल, I.N.D.I.A को मिलेगा कॉमन LOGO

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की अगली बैठक मुंबई में होगी. 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली इस बैठक में 27 पार्टियां शामिल हो सकती हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस बैठक में कई चीजें होंगी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में इंडिया गठबंधन का एक कॉमन लोगो जारी किए जाने की संभावना है, जिसका अनावरण 31 अगस्त को किया जा सकता है.

विपक्षी दलों की होने वाली अगली मीटिंग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अशोक चव्हाण ने कहा कि इस बैठक में 27 पार्टियां हिस्सा ले सकती हैं. 31 अगस्त की शाम को मुंबई में एक अनौपचारिक बैठक होगी. इसके अगले दिन यानी 1 सितंबर को जो बैठक होगी, उसमें तमाम एजेंडा सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन की अब तक दो बैठकें हो चुकी हैं. मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक में अगले एजेंडे पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान हम एक साझा लोगो जारी कर सकते हैं, जिसका अनावरण 31 अगस्त को हो सकता है.

अब तक हो चुकी हैं दो बैठकें

बता दें कि विपक्षी दलों की पहली बैठक में 23 जून को पटना में हुई थी. इस बैठक में 15 दलों के नेता शामिल हुए थे. वहीं, विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक बेंगलुरु में 18 जुलाई को हुई थी. इस बैठक में 26 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए थे. इसी बैठक में विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA पड़ा था.

बेंगलुरु में जुटे थे ये दल और उनके नेता

इंडिया गठबंधन की दूसरी बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, NCP चीफ शरद पवार, TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, DMK नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, AAP नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई अन्य नेता शामिल थे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button