सनी देओल ‘हनुमान’, तो अक्षय कुमार बन रहे ‘शिव’…अगले 2 सालों में ये 6 सुपरस्टार्स निभाएंगे अलग-अलग भगवान का किरदार

On: Monday, January 6, 2025 11:06 AM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंडियन सिनेमा ने हर बार दुनिया को अपने बेहतरीन काम से हैरान किया है. कभी नए तरह के कंटेंट दिखाए गए, तो कभी उन माइथोलॉजिकल फिल्मों से… जिसमें पौराणिक कथाओं को बड़े लेवल पर दिखाया गया है, जिसे भारत में तो पहले से लोग जानते थे, पर पूरी दुनिया नहीं जानती थी. अगले 2 सालों में भी कई माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्में आने वाली हैं. पर उससे भी खास यह फिल्में आपके लिए इसलिए हैं, क्योंकि आपके पसंदीदा स्टार इनमें अलग-अलग भगवान के किरदार निभाते दिखेंगे.

इस लिस्ट में रणबीर कपूर की ‘रामायण’ तो पहले नंबर पर है. पर उसके साथ सनी देओल, अक्षय कुमार और विकी कौशल समेत कई स्टार्स शामिल हैं. जो एक नए अवतार में दिखने वाले हैं. कब यह फिल्में आएंगी और कौन सा स्टार किस में रोल में दिखेगा, जानिए.

See also  भूल भुलैया-3 का पोस्टर रिलीज, दिवाली धमाका बनकर आएंगे 'रूह बाबा', बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रहेगा जलवा?

भगवान का किरदार निभाएंगे ये 6 एक्टर्स!

1. रणबीर कपूर: नीतेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म दो पार्ट में लाई जाएगी. जहां पहला पार्ट साल 2026 दिवाली पर आएगा. वहीं दूसरे इंस्टॉलमेंट को साल 2027 दिवाली पर लाने की तैयारी है. इस पिक्चर से रणबीर कपूर का लुक सामने आ गया है. इसमें वो काफी जच रहे हैं. यूं तो वो भगवान राम के अलावा परशुराम का रोल भी प्ले कर रहे हैं. उनके साथ साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभा रही हैं.

2. सनी देओल: अब ‘रामायण’ की बात निकली है, तो सनी देओल के रोल के बारे में भी बताते चलते हैं. फिल्म में सनी देओल हनुमान का किरदार निभाने वाले हैं. फैन्स उनके रोल के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, अबतक उनका फिल्म से कोई लुक सामने नहीं आया है

See also  जब सलमान खान ने एक साथ दो फिल्मों में किया कैमियो, एक ब्लॉकबस्टर तो दूसरी पिक्चर का हुआ था बुरा हाल

3. विकी कौशल: हाल ही में विकी कौशल की फिल्म ‘महावतार’ का फर्स्ट पोस्टर सामने आया है. दरअसल वो फिल्म में चिरंजीवी परशुराम का किरदार निभा रहे हैं. यह पिक्चर क्रिसमस 2026 में रिलीज होगी. इस फिल्म में विकी कौशल का जो लुक दिखा था, वो काफी अलग और शानदार लग रहा था.

4. ऋषभ शेट्टी: तेजा सज्जा और प्रशांत वर्मा की फिल्म ‘हनुमान’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. अब इसका दूसरा पार्ट आएगा, जिसका नाम है- जय हनुमान. फिल्म से तेजा सज्जा और ऋषभ शेट्टी का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. दूसरे पार्ट में ऋषभ शेट्टी हनुमान का किरदार निभा रहे हैं. उनका लुक काफी जबरदस्त था.

See also  The Kashmir Files का फर्जी लिंक भेजकर खाते से उड़ा रहे पैसे, ठगी से बचने के लिए करें ये काम

5. अक्षय कुमार: अक्षय कुमार तेलुगु फिल्म ‘कनप्पा’ में कैमियो करने वाले हैं. कुछ वक्त पहले फिल्म का एक छोटा सा टीजर सामने आया था. इस टीजर में अक्षय कुमार के कुछ फ्रेम देखने को मिले हैं. इसमें उनका पूरा चेहरा सामने नहीं आया. पर चेहरे के अलग-अलग हिस्सों को दिखाया. वो फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं.

6. महेश बाबू: एस.एस राजामौली और महेश बाबू SSMB29 पर काम कर रहे हैं. फिल्म की हाल ही में पूजा सेरेमनी हुई. पर मेकर्स ने अबतक कोई भी अनाउसमेंट नहीं की है. कुछ वक्त पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी. इसमें कहा गया था कि वो भगवान हनुमान से प्रेरित किरदार निभा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment