Home ​मनोरंजन पालतू कुत्ते के मरने पर रोए थे सलमान खान, पिता सलीम बोले-...

पालतू कुत्ते के मरने पर रोए थे सलमान खान, पिता सलीम बोले- मेरे बेटे को जानवर मारने का शौक नहीं

27
0
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सलमान खान की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है. काला हिरण शिकार मामले की आड़ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड के इतने बड़ा स्टार को लंबे वक्त से धमकियां दे रहा है. मामला अब हत्या तक पहुंच गया. सलमान के करीबी और एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी का मर्डर हो जाता है. दावा किया जाता है कि सिद्दीकी का मर्डर इसलिए हुआ क्योंकि वो सलमान के करीबी थे. इन सब के बीच सलमान के पिता ने एक इंटरव्यू दिया और अपना पक्ष रखा है.

See also  OTT पर एक साथ रिलीज हुईं ये 3 धांसू फिल्में-सीरीज, वीकेंड के पहले मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल मजा

सलीम खान ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में ये दावा किया कि सलमान पर लगे काले हिरण के शिकार के आरोप बेबुनियाद थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सलमान जानवरों से बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने कहा, “सलमान, जानवरों से, कुत्तों से बहुत प्यार करता है. उसके पास एक कुत्ता था, जब तक वो जिंदा था, तब तक उसने उसका खयाल रखा. जब वो बीमार हुआ और मरा तो सलमान रोया था.”

‘सलमान को जानवर मारने का शौक नहीं’

सलीम खान ने दावा किया कि काला हिरण शिकार मामला सामने आने पर उन्होंने सलमान से इसको लेकर सवाल किया था. वो कहते हैं, “मैंने सलमान से पूछा. मैंने कहा कि ये किसने किया? तो उसने (सलमान) कहा कि मैं तो था भी नहीं. और वो मुझसे झूठ नहीं बोलेगा. उसको जानवर मारने का शौक नहीं है. जानवर से मोहब्बत करता है वो.

See also  पर्दे पर दहाड़ रही विकी कौशल की ‘Chhaava’ यहां रह गई ‘कच्ची’, ऐसा होता तो और जानदार होती कहानी

परिवार है परेशान

इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने कहा कि इन सब मामले को लेकर परिवार टेंशन में है. उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि परिवार बहुत खुश है. एक टेंशन है, मैं इससे इनकार नहीं करूंगा, लेकिन क्या हो सकता है. उसका इलाज ये है कि माफी मांग लो, किससे माफी मांग लो? क्यों माफी मांग लो? उसने कोई गुनाह किया है? किसी ने देखा है? आपको मालूम है? आपने इसकी जांच पड़ताल की है? रोज़ हो रहे हैं शिकार वहां. हमने तो कभी बंदूक का इस्तेमाल भी नहीं किया.”

See also  Bappi Lahiri Passes Away: सिंगर-कंपोजर बप्पी लहरी का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here