मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बांद्रा कोर्ट में 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। यह मामला भले ही तीन महीने पुराना हो गया हो, लेकिन अब इसमें कई सनसनीखेज खुलासे सामने आए हैं।
चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी शरीफुल इस्लाम ने हमले के लिए जिस चाकू का इस्तेमाल किया था, उसके तीन टुकड़े अपराध स्थल से बरामद किए गए हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि ये टुकड़े एक ही हथियार के हैं और इन पर सैफ और आरोपी दोनों के खून के निशान मिले हैं।
चार्जशीट में 70 से ज्यादा गवाहों के बयान शामिल किए गए हैं, जिनमें सैफ अली खान, करीना कपूर खान, घर के स्टाफ और अन्य लोग शामिल हैं। इसके अलावा, आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट, सीसीटीवी फुटेज, और कॉल रिकॉर्ड जैसे तकनीकी साक्ष्य भी चार्जशीट में जोड़े गए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले मुख्य द्वार से प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन फिंगरप्रिंट स्कैनर की वजह से डर गया और बिल्डिंग के पीछे जाकर डक्ट एरिया के जरिए पहली मंज़िल तक पहुंचा। वहाँ सैफ अली खान से उसकी हाथापाई हुई, जिसमें अभिनेता को गंभीर चोटें आई थीं।
यह वारदात 16 जनवरी की सुबह हुई थी। पुलिस की इस चार्जशीट से केस में अब बड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।