Saif Ali Khan ने भजन सिंह को दी इतनी मोटी रकम, पर ऑटो ड्राइवर को चाहिए कुछ और गिफ्ट, बोले- मांग नहीं रहा पर…
15 जनवरी की देर रात Saif Ali Khan पर हमला हुआ था. जिसके बाद उनका लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. 2 दिन पहले सैफ घर लौट आए हैं. इस दौरान एक्टर और उनके परिवार ने हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की. जहां सैफ अली खान ने उनके कंधे पर हाथ रखकर और पूरी रिस्पेक्ट के साथ उन्हें हॉस्पिटल बुलाकर शुक्रिया अदा किया. वहीं उनकी अम्मी शर्मिला टैगोर ने भी हाथ जोड़कर थैंक्यू कहा है. हालांकि, मदद करने के लिए सैफ अली खान ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर को 50 हजार रुपये का इनाम दिया है. पर ऑटो रिक्शा ड्राइवर को कुछ और गिफ्ट चाहिए.
दरअसल सैफ अली खान ऑटो रिक्शा में ही लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे थे. उस वक्त ड्राइवर नहीं जानता था कि वो एक एक्टर हैं. वहीं उन्होंने इसके लिए एक्टर से कोई पैसे भी नहीं लिए थे. हालांकि, जान बचने के बाद जिस तरह पूरे परिवार ने भजन सिंह का शुक्रिया अदा किया, वो उससे बहुत खुश हैं. लेकिन रहते-रहते उनके मन की इच्छा जुबां पर आ गई. उन्होंने एक्टर के परिवार से कुछ मांगा नहीं, पर एक गिफ्ट उन्हें चाहिए.
सैफ अली खान ने क्या इनाम दिया?
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया था कि उनकी सैफ अली खान से मुलाकात हुई है. हालांकि, इस मदद के लिए एक्टर ने ऑटो ड्राइवर को 50 हजार रुपये का इनाम दिया है. साथ ही जरूरत पड़ने पर मदद का आश्वासन भी दिया है. इसी बीच इंस्टेंट बॉलीवुड से ऑटो ड्राइवर ने बातचीत की है. उनसे बातचीत करते हुए भजन सिंह ने कहा कि- ”मैं मांग तो नहीं रहा, लेकिन अगर उनकी ऑटो रिक्शा देने की इच्छा होगी, तो ले लूंगा. लेकिन मैंने किसी भी चीज के लिए कभी कुछ नहीं कहा है. न ही जो मैंने किया है, उसके लिए कोई लालच कर रहा हूं कि कुछ मिले.”
दरअसल ऑटो ड्राइवर भजन सिंह मुंबई में किराए के घर पर रहते हैं. साथ ही जिस रिक्शे को वो चला रहे हैं, वो भी उनका खुद का नहीं है. इसके लिए भी भजन सिंह रेंट देते हैं. ऐसे में सोशल वर्कर ने सैफ अली खान से अपील की है, उन्हें एक ऑटो रिक्शा गिफ्ट करना चाहिए. दरअसल भजन सिंह को भी ऑटो रिक्शा ही गिफ्ट में चाहिए.
अबतक कितना इनाम मिला?
सैफ अली खान की मदद करने के लिए ऑटो ड्राइवर को सबसे पहले सोशल वर्कर फैजान अंसारी ने 11 हजार का इनाम दिया था. इसके बाद खुद सैफ ने 50 हजार रुपये दिए हैं. हाल ही में पता लगा कि सिंगर मीका सिंह ने 1 लाख रुपये इनाम के तौर पर देने का ऐलान कर दिया है.