कंगना रनौत की Emergency की काट-छांट में लगेंगे अभी इतने दिन, कब तक रिलीज होने की है उम्मीद?

On: Friday, October 4, 2024 8:38 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज सेंसर सर्टिफिकेट की वजह से अटकी हुई है. हालांकि ये फिल्म पिछले महीने यानी 6 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से इसको टाल दिया गया. ऐसे में फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म के मेकर्स को Central Board of Film (सीबीएफसी) की तरफ से बताए गए कट्स को हटाने के लिए कहा गया है.

बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के को-मेकर्स जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि वे इन बदलावों पर सहमत हो गए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 13 बदलाव करने की बात कही है. ‘इमरजेंसी’ के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका प्रोडक्शन ने अदालत को बताया है कि उन्हें सीबीएफसी की तरफ से बताए गए सभी बदलावों का पालन करने के लिए दो सप्ताह की आवश्यकता होगी. यानी फिल्म इस महीने के अंत तक रिलीज हो सकती है. बाकी जो भी मेकर्स डिसाइड करें.

See also  Pushpa 2 Day 12 Collection: 'पुष्पा 2' की धुआंधार कमाई जारी, बॉक्स ऑफिस पर कायम है रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार

जल्द रिलीज होगी फिल्म

‘इमरजेंसी’ के मेकर्स जब अपनी फिल्म में बदलाव करवाने के लिए सहमत हो गए हैं. ऐसे में ये उम्मीद है कि सेंसर बोर्ड जल्द ही फिल्म को सर्टिफिकेट के साथ पास कर देगा और ये जल्द ही सिनेमाघरों में भी दिखाई जाएगी. फिल्म को लेकर कानूनी विवाद इसके ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से शुरू हुआ है. फिल्म को लेकर सिख समुदाय का दावा है कि इसमें सिखों को गलत तरीके से दिखाया गया है. साथ ही समुदाय के खिलाफ गलत तथ्यों को दिखाया गया है, जो समाज में दिक्कत पैदा कर सकते हैं.

See also  65 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की थी तीन गुना ज्यादा कमाई, दर्दनाक एंडिंग के बाद भी फैंस को सीक्वल का इंतजार

दायर की थी अपील

‘इमरजेंसी’ की रिलीज को रोकने के लिए सिख समुदाय के लोगों ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में अपील दायर की थी. फिल्म को लेकर बढ़ते तनाव की वजह से सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट रोक दिया था. फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आ रही हैं. इस फिल्म की कहानी इंदिरा गांधी के जीवन के इर्दगिर्द घूमती है.

See also  पर्दे पर दहाड़ रही विकी कौशल की ‘Chhaava’ यहां रह गई ‘कच्ची’, ऐसा होता तो और जानदार होती कहानी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment