Govinda Firing Incident: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, अस्पताल में कराए गए भर्ती

On: Tuesday, October 1, 2024 10:22 AM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा को लेकर एक मंगलवार की सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, उनके पैर में गोली लग गई है और ये गोली उनकी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से लगी है. घटना सुबह करीब 5 बजे की है और वह किसी काम के लिए घर से बाहर निकल निकल रहे थे. इसी दौरान अचानक रिवॉल्वर से फायर हो गया.

गोली लगने के बाद हड़कंप मच गया. घायल गोविंदा को तुरंत CRITI अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है.

See also  "Panchayat Season 4: फुलेरा की वापसी, 2 जुलाई को आएगा धमाकेदार नया सीजन!"

पुलिस के मुताबिक, गोली चलने के बाद वह मौके पर पहुंची और उन्होंने गोविंदा की रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अभिनेता की रिवॉल्वर से मिसफायर हुआ है और गोली उनके घुटने में जा लगी. गोविंदा के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है.

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा, ‘गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर केस में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से छूट गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी. डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. वे अभी अस्पताल में हैं.’

See also  Bigg Boss 18-Day 32: छोटी सी बात पर भड़क गए रजत दलाल, फिर अविनाश मिश्रा पर कर दिया चार्ज, खड़ा हुआ हंगामा

लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना में हुए थे शामिल

इस साल मार्च में लोकसभा चुनाव से पहले गोविंदा मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा था कि वे शिवसेना में इसलिए शामिल हुए क्योंकि यह एक साफ-सुथरी पार्टी है. साथ ही साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की थी और कुछ महीने पहले उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी. एक्टर ने लिखा था, ‘मुंबई में चुनाव प्रचार के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी.’

See also  sushant singh rajput murder case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट

‘डांस दीवाने’ को किया था जज

गोविंदा को आखिरी बार मार्च में डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में जज के तौर पर देखा गया था और वह अक्सर उस समय के दिलचस्प किस्से शेयर करते थे जब वह बॉलीवुड में अपने चरम पर थे. शो खत्म होने के बाद गोविंदा ने राजनीति से नाता जोड़ लिया और अब उन्हें अक्सर शिवसेना का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्यक्रमों और बैठकों में देखा जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment