हाथों में हसिया लिए दुश्मनों पर गरजती नजर आईं ‘देवसेना’, अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘घाटी’ का टीजर लॉन्च

On: Thursday, November 7, 2024 9:20 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

anushka shetty: साल 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली’ ने आते ही धूम मचा दी थी. इसके ठीक दो साल बाद आए फिल्म के दूसरे पार्ट ने भी लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म में प्रभास ने कमाल का काम किया था. प्रभास का साथ दिया था साउथ इंडियन एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने जिन्होंने फिल्म में ‘देवसेना’ का किरदार निभाया था. अनुष्का ने देवसेना के किरदार से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. अब अनुष्का एक नए किरदार के साथ वापस आ रही हैं.

See also  देश की 5 सबसे महंगी फिल्में, जिनके लिए दांव पर लगे हैं 4000 करोड़!

अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘घाटी’ का टीजर आ गया है. फिल्म में उनका किरदार काफी दमदार नजर आ रहा है. वो खूनी खेल खेलती नजर आने वाली हैं. फिल्म की पहली झलक आज उनके जन्मदिन पर सामने आई है. इसमें वो एक घाटी की ‘रानी’ की तरह दिख रही हैं. अनुष्का शेट्टी के टीजर लुक से उनका किरदार काफी गुस्से वाला और रहस्यमयी नजर आ रहा है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

See also  'पुष्पा 2: द रूल' की ओटीटी रिलीज पर बड़ा अपडेट, 23 मिनट का सीन हिंदी में नहीं होगा उपलब्ध

हाथों में एक हसिया लिए नजर आईं अनुष्का

टीजर में अनुष्का के हाथों में एक हसिया नजर आ रहा है जिसे वो एक बस में लेकर जाती है और उसके बाद उसी हसिये से अपने दुश्मन का गला काट देती है. इस टीजर से एक बात तो साफ है कि अनुष्का का ये किरदार एक ऐसी महिला का है जिसे किसी चीज से डर नहीं लगता, और वो एक काफी मजबूत महिला है.

See also  केएल राहुल और अथिया शेट्टी बने पेरेंट्स, बेटी 'इवारा' की पहली झलक के साथ दिया बर्थडे सरप्राइज

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म ‘घाटी’

अनुष्का शेट्टी के बर्थडे पर उनके फैन्स के लिए इससे बेहतर शायद ही कोई गिफ्ट हो सकता था. पहले मेकर्स ने फिल्म की पोस्टर शेयर किया और फिर टीजर. टीजर के मुताबिक, ये फिल्म तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है. शेयर की गई पोस्ट में मेकर्स ने अनुष्का को ‘रानी’ कहा है यानी उनके किरदार का नाम रानी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment