Bigg Boss 18-Day 32: छोटी सी बात पर भड़क गए रजत दलाल, फिर अविनाश मिश्रा पर कर दिया चार्ज, खड़ा हुआ हंगामा

On: Thursday, November 7, 2024 7:45 AM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bigg Boss 18 के घर में बुधवार को 31वें दिन जमकर हंगामा हुआ। रात को कलर्स टीवी पर प्रसारित हुए 31वें एपिसोड में शो के कंटेस्टेंट रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच जमकर विवाद देखने को मिला। रजत और अविनाश का विवाद यहां तक बढ़ गया कि दूसरे घरवालों को बीच-बचाव करने के लिए सामने आना पड़ा। दोनों कंटेस्टेंट्स को घरवालों ने अलग कराया। इसी बीच-बचाव में ईशा सिंह को भी थोड़ी चोट लग गई। इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया भी लगातार जारी है। 31वें दिन घर के अंदर खूब बवाल देखने को मिला है।

See also  एक साथ एक फिल्म में काम करेंगे सलमान, शाहरुख और आमिर खान, बस यहां पेंच फंस रहा है

अविनाश और रजत के बीच जमकर हुआ झगड़ा

अविनाश मिश्रा और रजत दलाल सुबह उठते ही आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। रजत दलाल का माथा घूमा और उन्होंने अविनाश पर चार्ज कर दिया। मामला बढ़ते देख घरवालों ने बीच-बचाव किया और दोनों को अलग करा दिया। शो के स्टार विवियन डीसेना ने भी दोनों कंटेस्टेंट के बीच विवाद शांत कराया। दोनों का ये विवाद मामूली बात को लेकर शुरू हुआ था। इस विवाद के शांत होते ही बिग बॉस ने टास्क शुरू कर दिया।

See also  Saif Ali Khan ने भजन सिंह को दी इतनी मोटी रकम, पर ऑटो ड्राइवर को चाहिए कुछ और गिफ्ट, बोले- मांग नहीं रहा पर…

नॉमिनेशन प्रक्रिया में घायल हुए विवियन

बिग बॉस के घर में बुधवार को नॉमिनेशन की प्रिक्रिया ने भी जोर पकड़ा। इस हफ्ते घर से एक कंटेस्टेंट बाहर हो सकता है। जिसकी तैयारी बिग बॉस ने शुरू कर दी है। बुधवार को बिग बॉस ने एक हथौड़ा टास्क कराया। इस टास्क में शो के कंटेस्टेंट्स की 2 टीमें बनाकर आपस में कॉम्पटीशन कराया गया। पहली टीम में विवियन, अविनाश, ईशा, एलिस और शिल्पा शिरोडकर को रखा गया। इसके अलावा दूसरी टीम में रजत, चुम, करणवीर और श्रुतिका शामिल रहे। शो के टास्क में तीन राउंड थे, जो करणवीर के ग्रुप ने जीत लिए। इस टास्क के दौरान विवियन के पैर में भी चोट लग गई। अब इस हफ्ते घर से 1 कंटेस्टेंट बाहर होने वाला है।

See also  केएल राहुल और अथिया शेट्टी बने पेरेंट्स, बेटी 'इवारा' की पहली झलक के साथ दिया बर्थडे सरप्राइज
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment