धर्म

Surya Grahan 2024: 8 अप्रैल को लग रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए भारत में सूर्य ग्रहण का क्या होगा असर​

Surya Grahan 2024: 8 अप्रैल 2024 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है। इस सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों के मन में डर का माहौल देखा जा रहा है। पिछले 50 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों के मन में इतना डर है। असल में इस सूर्य ग्रहण से डरने की एक वजह यह भी है कि पिछले 50 सालों में इस ग्रहण की अवधि बहुत ही लम्बी है। 8 अप्रैल को रखने वाले इस सूर्य ग्रहण की अवधि 4 घंटे 25 मिनट की है। इस सूर्य ग्रहण के अगले ही दिन भारत में हिन्दू नया साल और चैत्र नवरात्रि का आरम्भ भी हो रहा है। आइए, जानते हैं कि सूर्य ग्रहण को लेकर भारत और अमेरिका के लोग टेंशन में क्यों हैं?

​​अमेरिका में स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद​

8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण अमेरिका, कनाड़ा, इंग्लैंड, मैक्सिको, आयरलैंड में नजर आएगा। अमेरिका के समय के अनुसार यह सूर्य ग्रहण दोपहर सवा 2 बजे शुरू होगा। भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात में 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा। वहीं, खग्रास का प्रारम्भ समय रात 10 बजकर 10 मिनट होगा, जबकि खग्रास समाप्ति का समय 2 बजकर 22 मिनट है। हालांकि, भारत में यह सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा लेकिन फिर भी भारत के लोगों में इस सूर्य ग्रहण को लेकर बहुत से सवाल उठ रहे हैं।

​भारत में नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण लेकिन इसलिए नहीं होगा सूतक काल​

8 अप्रैल को दिखने वाला सूर्य ग्रहण को लेकर कई लोग सोच रहे हैं कि सूर्य ग्रहण लगने से क्या पूजा-पाठ जैसे मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं? क्योंकि सूर्य ग्रहण के अगले दिन से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो रही है। इस कारण से नवरात्रि का व्रत करने वाले लोग टेंशन में हैं लेकिन ज्योतिषों के अनुसार अमेरिका में लगने वाला यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, इसलिए भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा और लोग बाकी दिनों की तरह ही अपनी दिनचर्या के अनुसार काम कर सकते हैं।

भारत में सूर्य ग्रहण का क्या होगा असर​

अमेरिका में नजर आने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, इसलिए सूतकाल भी मान्य नहीं होगा लेकिन सूर्य ग्रहण का असर कहीं न कहीं भारत सहित पूरी दुनिया पर पड़ेगा क्योंकि अमेरिका और कुछ देशों में छुट्टी होने से व्यापार और बाकी गतिविधियां भी कहीं न कहीं बाधित होगी। वैश्वीकरण के दौर में हर पूरी दुनिया के देश एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। वहीं, बड़ी संख्या में भारतीय लोग अमेरिका में नौकरियां भी करते हैं। इससे अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के परिवारों के लिए यह सूर्य ग्रहण बहुत ही डराने वाला है। इस कारण से अमेरिका में दिखने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर भारतीय भी टेंशन में हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button