क्राइमबक्सर

Bihar: रात में दरवाजा खुलवा अपराधियों ने चौकीदार के बेटे को गोलियों से भूना, युवक की मौत; एक बच्चा घायल

बक्सर। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवढिया गांव में अपराधियों ने चौकीदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में मृतक का 12 साल का बेटे को भी गोली लग गई। अपराधियों ने टुनटुन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में टुनटुन पासवान के 12 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार को भी गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए बक्सर के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात चौकीदार बिरजा पासवान के सभी परिजन घर में सो रहे थे। देर रात 10:30 बजे के बाद झमाझम बारिश हो रही थी। इसी बीच आधा दर्जन से अधिक अपराधी घर पहुंच कर दरवाजा खुलवाने लगे।

आवाज सुन चौकीदार की पत्नी रामावती देवी ने दरवाजा खोला। हथियार से लैस लोगों को देखकर उसने पूछताछ शुरू कर दी। इसके साथ कुछ देर तक बहस हुई, आवाज सुनकर घर के अंदर सो रहे टुनटुन पासवान और इसके चौकीदार पिता बिरजा पासवान और अन्य लोग देखने के लिए जैसे ही दरवाजे के समीप हुए। अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

बिहार में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत; आज भी वज्रपात का अलर्ट

बदमाशों की फायरिंग में टुनटुन पासवान खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े। एक गोली उनके बेटे को भी लगी। इसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले।

घायल बच्चा पटना रेफर

वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की मदद सीएचसी केंद्र पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान कुछ ही समय बाद उनकी मौत हो गई। संजीव कुमार को उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बक्सर भेजा गया, जहां से नाजुक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।

घटना को लेकर लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार चौकीदार का पुत्र अपने घर में ही भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाया करता था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button