गाजीपुर/इंदौर – चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक नया मोड़ तब आया जब 17 दिनों से लापता चल रही राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मिली। शिलांग से करीब 1162 किलोमीटर दूर सोनम अचानक एक ढाबे पर पहुंची और अपने भाई को कॉल कर मदद मांगी। इसके बाद से मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है।
सोनम ने भाई को फोन कर दी लोकेशन
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब एक बजे सोनम गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर पहुंची। पहले वह वहां मौजूद एक फैमिली से मदद मांगती है लेकिन कोई मदद नहीं मिलती। इसके बाद सोनम ढाबा मालिक साहिल यादव के पास जाती है और उससे फोन मांगती है।
सोनम ने साहिल से कहा, “भैया, मुझे एक कॉल करनी है, प्लीज़ अपना फोन दे दीजिए।” साहिल ने इंसानियत दिखाते हुए अपना फोन दे दिया। सोनम ने तुरंत अपने भाई गोविंद रघुवंशी को कॉल किया और बात करते-करते रोने लगी। इसी कॉल पर सोनम ने अपनी लोकेशन भी बताई।
सोनम की कहानी: “मेरे सामने मेरे पति की हत्या हुई”
फोन देने के बाद साहिल ने सोनम से उसकी हालत के बारे में पूछा। इस पर सोनम ने जो कहानी बताई, वह और भी चौंकाने वाली थी। सोनम ने कहा, “मुझे शिलांग में अगवा कर लिया गया था। मेरे सामने मेरे पति की हत्या कर दी गई। मेरे सारे गहने और सामान लूट लिए गए। फिर मुझे बेहोश कर अगवा कर लिया गया और यहां लाकर छोड़ दिया गया।”
ढाबा मालिक ने इस पूरी जानकारी को नंदगंज थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया।
भाई गोविंद रघुवंशी ने दिया बड़ा बयान
सोमवार को सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी इंदौर से गाजीपुर पहुंचा और मीडिया से बातचीत में कहा, “अगर मेरी बहन सोनम ने गलत किया है तो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए। मैं उससे एक बार मिलकर उसकी बात सुनना चाहता हूं। अगर वह गुनाह कबूल कर लेती है तो उसके बाद मैं कभी उसकी शक्ल भी नहीं देखूंगा।”
गोविंद का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बहन के लिए न्याय की बात करते हुए बेहद भावुक नजर आ रहे हैं।
अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें एक है सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा, जो सोनम की प्लाईवुड फैक्ट्री में मैनेजर था। पुलिस के मुताबिक, राज ने ही राजा की हत्या की साजिश रची और तीन सुपारी किलर्स – आनंद, आकाश और विक्की ठाकुर – को इस काम के लिए हायर किया।
अब तक की जांच में यह साफ हो चुका है कि राजा की हत्या शिलांग में हुई, जहां वह पत्नी सोनम के साथ रहता था। शिलांग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम गाजीपुर पहुंच गई है और यहां से आगे की पूछताछ की जाएगी।
सोनम की भूमिका अब भी संदिग्ध
सोनम की भूमिका को लेकर पुलिस अभी भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। वह खुद को बेगुनाह बता रही है लेकिन पुलिस को शक है कि वह इस हत्या की साजिश में शामिल हो सकती है। फिलहाल सोनम गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
क्या कहती है पुलिस?
गाजीपुर पुलिस, इंदौर क्राइम ब्रांच और शिलांग पुलिस की टीमें इस केस की गहराई से जांच कर रही हैं। अभी तक की पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार, सोनम और राज के बीच लंबे समय से नज़दीकी संबंध थे, और इसी के चलते राजा की हत्या की साजिश रची गई।