रोहतास: रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरकप गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रविवार देर रात अपराधियों ने एक पुलिस चौकीदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अभिनंदन पासवान के रूप में हुई है, जो तिलौथू थाना में कार्यरत चौकीदार अवधेश पासवान के पुत्र थे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोमवार को अभिनंदन के छोटे भाई का तिलक समारोह आयोजित होना था, जिसके लिए बीती रात घर पर सजावट का काम चल रहा था। इसी दौरान अभिनंदन कुछ लोगों के साथ अपने दरवाजे पर सोए हुए थे, तभी दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
Also Read: आरा में चलती ट्रेन से बदमाशों ने लड़की को फेंका, मोबाइल छीनने का किया था प्रयास
हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और हत्यारों की तलाश जारी है।
इस जघन्य वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। एक चौकीदार के बेटे की हत्या से ग्रामीणों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में आपसी तनाव पहले से चला आ रहा था, जो अब खूनी रूप में सामने आ गया।