उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक दोस्ती ने पहले प्यार का रूप लिया और फिर उस रिश्ते का अंत एक दर्दनाक मौत से हुआ। गुन्नौर थाना क्षेत्र के सेजना गांव में तीन जून को एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला था। मृतका की पहचान ज्योति के रूप में हुई, जो अपने पति से अलग मायके में रह रही थी।
फेसबुक पर हुई थी पहली मुलाकात
पुलिस की जांच में सामने आया कि ज्योति की मुलाकात फेसबुक के माध्यम से अलीगढ़ निवासी नीटू नामक युवक से हुई थी। दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर नजदीकियां बढ़ीं। एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से दोनों लगातार संपर्क में थे और नीटू कई बार ज्योति से मिलने भी आया था। इस दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।
ससुराल नहीं जाना चाहती थी ज्योति
ज्योति का वैवाहिक जीवन सुखद नहीं था। वह पिछले तीन महीनों से पति से अलग होकर अपने मायके में रह रही थी। परिवार उस पर बार-बार ससुराल लौटने का दबाव बना रहा था। बताया गया कि 29 और 30 मई को उसे इस मुद्दे पर पीटा भी गया था। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर ज्योति ने नीटू से साथ चलने की जिद की।
गुरुग्राम भागकर शादी का दबाव
31 मई को नीटू ज्योति को लेकर गुरुग्राम भाग गया। वहां ज्योति ने उसके साथ रहने और शादी करने की जिद की। लेकिन नीटू इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था। उसने जब शादी से इनकार किया तो ज्योति ने उसे जेल भेजने की धमकी दी। इससे घबराकर नीटू ने हत्या की साजिश रच डाली।
जंगल में ले जाकर कर दी हत्या
1 जून को नीटू ने ज्योति को गुरुग्राम से वापस गुन्नौर लाया। वहां सेजना गांव के जंगल में अपने दो दोस्तों रंजीत कुमार और संजीत कुमार के साथ मिलकर पहले खेत में ज्योति का गला घोंट दिया। हत्या के बाद शव को रस्सी से पेड़ पर लटका दिया गया ताकि यह सुसाइड लगे।
पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। परिजनों ने पहले इसे आत्महत्या माना लेकिन पुलिस को शक हुआ। जांच के बाद ज्योति के मोबाइल और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी नीटू तक पहुंचा गया। नीटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उसके दोनों साथी अभी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह हत्याकांड एक बार फिर सोशल मीडिया पर बनने वाले रिश्तों की सच्चाई और उनके खतरनाक मोड़ की याद दिलाता है। प्यार, दबाव और धोखे की इस कहानी ने एक मासूम लड़की की जान ले ली और एक परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया।