पश्चिमी चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एकतरफा प्यार की त्रिकोणीय कहानी ने एक छात्र की जान ले ली। शिकारपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले दसवीं के छात्र इम्तियाज की उसके ही दो दोस्तों ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह – तीनों का एक ही लड़की से एकतरफा प्यार।
मिली जानकारी के अनुसार, 12 अप्रैल को इम्तियाज स्कूल से टीसी (Transfer Certificate) लाने के बहाने घर से निकला था। जब शाम तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने फोन लगाया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला। कुछ देर बाद उसी मोबाइल से परिजनों को एक मैसेज आया जिसमें 10 लाख की फिरौती मांगी गई और अपहरण की बात लिखी गई थी।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जांच के दौरान 15 अप्रैल को इम्तियाज की लाश रामनगर थाना क्षेत्र के तोलहा रेलवे लाइन के पास बरामद की गई। लाश मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज की और मामले का खुलासा कर दिया।
एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इम्तियाज के ही दो दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या की है। पुलिस के अनुसार, तीनों दोस्त एक ही लड़की से एकतरफा प्रेम करते थे। इसी वजह से दोनों ने मिलकर इम्तियाज को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
12 अप्रैल को दोनों दोस्तों ने इम्तियाज को फोन कर घर से बुलाया और स्कूल से टीसी लाने का बहाना बनाया। जैसे ही वह मिलने आया, दोनों ने मिलकर पहले उसकी पिटाई की और फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया गया।
मामले को अपहरण जैसा दिखाने के लिए दोनों ने इम्तियाज के मोबाइल से उसके परिजनों को फिरौती का मैसेज भेजा। लेकिन पुलिस ने जब तकनीकी जांच शुरू की तो सारा मामला उजागर हो गया। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर चुके हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।