Thursday, June 19, 2025
Home​अपराधBREAKING: चाकू से गोद गोद कर युवक की हत्या, हत्या को लेकर...

BREAKING: चाकू से गोद गोद कर युवक की हत्या, हत्या को लेकर जांच में जुटी डेहरी पुलिस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रोहतास: (कमलेश कुमार) नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 न्यू डिलियाँ नहर के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक घर में घुसकर चाकू से गोद गोद कर एक नाबालिग युवक की निर्मम हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद न्यू डिलियाँ में भय और खौफ के माहौल में मातमी सन्नाटा पसरा है। वहीं हर कोई इस घटना को लेकर हतप्रभ है। बताया जाता है कि मृतक करीब 16 वर्षीय प्रिंस कुमार जयपुर निवासी मुकेश सिंह का पुत्र है। बताया जाता है कि मृत युवक के पिता रविवार को जयपुर गए थे। और मां भी किसी काम से बाहर गई थी इसी बीच रात करीब 9 बजे अज्ञात अपराधियों ने न्यू डिलियाँ स्थित नहर पर बने हुए मुकेश सिंह के मकान में घुसकर करीब 20 बार उसके शरीर के हर अंग पर चाकू से गोदकर और धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी।

मृतक के चिखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने इसके सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर परिजनों को उसकी सूचना दी। मृतक के परिजन डेहरी नगर थाना पहुंचे। हलाकि मृतक के पिता समेत अन्य परिजनों का कहना है, कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। अपराधियों ने इस प्रकार की निर्भया क्योंकि यह किसी के गले नहीं उतर है घटना के पीछे कारण क्या है, इसे लेकर पुलिस समेत परिजन भी हैरत में हैं। थाना पर पहुंचे रोते बिलखते पिता का कहना है, कि दो पुत्रों में मृतक मुकेश सबसे बड़ा पुत्र था। और वह दोनों पुत्रों को पढ़ाने लिखाने के उद्देश्य से गांव से हटकर डेहरी नगर परिषद क्षेत्र में मकान बनाकर किसी तरह रह रहे थे। ताकि दोनों बेटा शहर में पढ़ लिखकर कुछ आगे कर सके। किंतु अपराधी इस प्रकार से निर्मम हत्या करेंगे, यह किसी ने नहीं सोचा था। पहले भी कई बार मां और पिता प्रिंस को घर में अकेले छोड़कर गांव चले जाते थे। मुकेश सिंह एक किसान के साथ-साथ एक अच्छा ट्विटर के रूप में भी जाने जाते हैं।

घटना के पीछे कारण क्या है? इसकी तलाश में पुलिस जुटी है । और पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी है प्रभारी थानाध्यक्ष संजय रजक का कहना है, कि शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। घटना में दोषी चाहे जो भी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News