समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना में पुलिस कस्टडी में बंद एक 30 वर्षीय युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. युवती असम की रहने वाली बतायी जा रही है. घटना बुधवार देर शाम की है. बुधवार को प्रेम-प्रसंग में युवती और एक युवक ने उजियारपुर रेल गुमटी नंबर 44 के पास अज्ञात ट्रेन से कूद गये थे.
ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाना प्रभारी विश्जीत कुमार ने दोनों को हिरासत में लेकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.ये भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत, जानें क्या है उसका बॉयफ्रेंड कनेक्शनइलाज के बाद पुलिस ने दोनों को अलग-अलग कमरे में बंद करके रखा था.
आवाज लगाने पर भी युवती ने दरवाजा नहीं खोली. कमरे का दरवाजा तोड़कर अन्दर प्रवेश किया गया तो युवती पंखे से झुल रही थी. आनन फानन में युवती को उतार कर स्वास्थ केन्द्र उजियारपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय दिनेश कुमार पांडे दलबल के साथ उजियारपुर थाना परिसर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये है. इस घटना को लेकर दलसिंहसराय डीएसपी ने कोई बयान नहीं दिया.