BIHAR: पहले दोनों पैर काटकर गिराया फिर गोली मारकर की हत्या, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हुई घटना

On: Thursday, March 10, 2022 5:51 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


बेतिया.
बिहार के बेतिया स्थित इनरवा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या (Brutal Murder) कर दी गई. हत्या की ये घटना इंडो-नेपाल बॉर्डर के इनरवा थाना क्षेत्र के बरवा परसौनी गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही इनरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की पहचान कैमुद्दीन मिंया के रूप में की गई है जो बरवा परसौनी गांव का ही रहने वाला है.

See also  औरंगाबाद में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, मुठभेड़ में 2 जवानों के घायल होने की सूचना, जिला प्रशासन ने मेडिकल टीम को किया रवाना

मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि गांव के ही साधु पासवान नाम के व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद था. घर बनवाने के दौरान गुरुवार की सुबह साधु पासवान अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा और गाली गलौज करने लगा. इस घटना का विरोध करने पर साधु पासवान के साथ दो लोगों ने गोली मार दी और दो अन्य लोगों ने उसके बाद धारदार हथियार से दोनों पैर काट दिया, जिसके कारण मौके पर ही कैमुद्दीन की मौत हो गई.

See also  स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सैक्स रैकेट, पुलिस ने किया भंडाफोड़, एक युवती व दलाल गिरफ्तार

हत्या की इस घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलते ही नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. घटना को लेकर गांव में तनाव है जिसको देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि गांव में विधि व्यवस्था बनी रहे.

See also  कठघरे में 'कानून का राज': खुलेआम पिस्टल लहरा रहा शख्स, बालू घाट पर जान मारने की धमकी, गाली-गलौच...
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment