बिहार के बेगूसराय जिले में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ जिले बल्कि पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर चौर इलाके में रविवार रात एक सरकारी शिक्षक को उनके ही पुराने दोस्त ने धोखे से बुलाकर जानलेवा हमला कर दिया।
गोली लगने से घायल शिक्षक सुमन सौरभ, जो गौरा गांव के निवासी हैं, को गंभीर हालत में इलाज के लिए बेगूसराय शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय सुमन सौरभ को उनका एक पुराना दोस्त घर से बुलाकर ले गया था।
पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह?
परिजनों के मुताबिक, सुमन और उसके दोस्त के बीच पहले झगड़ा हो चुका था, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच सुलह हो गई थी। इसी भरोसे के चलते सुमन उसके साथ चला गया। रास्ते में दो अन्य युवक भी उनके साथ जुड़ गए और तीनों मिलकर सुमन को एक आम के बागीचे में ले गए।
वहीं, बागीचे में अचानक तीनों ने सुमन पर गोलियां चला दीं। घायल सुमन किसी तरह जान बचाकर एक पेड़ के नीचे छिप गए, लेकिन हमलावर टॉर्च लेकर उनकी तलाश करते रहे और दोबारा हमला करने की कोशिश की। इस बीच सुमन ने किसी तरह अपने भाई को फोन कर सूचना दी।
पुलिस की तत्परता से बची जान
सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और सुमन को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम सुमन का इलाज कर रही है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम सुराग भी जुटाए हैं।
पुलिस का कहना है कि हमले की जांच तेज़ी से जारी है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक हमले के पीछे का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
हाल ही में बने थे शिक्षक
बता दें कि सुमन सौरभ ने हाल ही में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास की थी और उन्हें सरकारी स्कूल में नियुक्ति मिली थी। इस खुशी के माहौल के बीच यह हमला उनके परिवार के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है।
परिजनों का कहना है कि सुमन का किसी से कोई बड़ा झगड़ा नहीं था और वह समाज में एक शांत और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।