गया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस लाइन में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) नीरज कुमार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार सुबह पुलिस लाइन के बैरक में हुई, जहां उनका शव पड़ा मिला। मृतक ASI नीरज कुमार बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव के रहने वाले थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ASI नीरज कुमार हाल ही में 45 दिनों की छुट्टी पूरी कर दो दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे। बुधवार रात तक वे सामान्य थे, लेकिन सुबह बैरक में उनका शव मिलने से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। जैसे ही घटना की सूचना मिली, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
परिजनों ने आत्महत्या को बताया हत्या
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन लखीसराय से गया के लिए रवाना हो गए। परिजनों ने इस घटना को हत्या करार दिया और गहन जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि नीरज कुमार मानसिक रूप से परेशान नहीं थे, ऐसे में उनका आत्महत्या करना संदेहजनक है।
पुलिस जांच में जुटी
गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि ASI नीरज कुमार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने कहा, “45 दिनों की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटने के महज दो दिन बाद ही उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाया जा रहा है।”
फिलहाल आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने नहीं आ पाई है। पुलिस परिजनों के बयान, घटनास्थल की परिस्थितियों और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या ASI नीरज किसी मानसिक तनाव में थे या फिर कोई अन्य कारण था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने कहा कि सभी तथ्यों की जांच के बाद ही आत्महत्या या हत्या के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।
इस घटना से गया पुलिस विभाग में शोक और सस्पेंस का माहौल है। पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से जांच कर रहे हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके।