गया, बिहार: बिहार के गया जिले में एक बुजुर्ग की हत्या की घटना से सनसनी फैल गई है। रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले 61 वर्षीय डोमन यादव की गला दबाकर हत्या कर दी गई। यह वारदात डुमरिया थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव में हुई, जहां अपराधियों ने पहले से घात लगाकर बुजुर्ग को निशाना बनाया।
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
मृतक के बेटे रामलाल यादव ने हत्या के पीछे जमीन विवाद का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था, और उसी की रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस भी शुरुआती जांच में इसे आपसी रंजिश का मामला मान रही है।
“मेरे पिताजी सुबह घर से निकले थे। इसी दौरान अपराधियों ने घात लगाकर उनकी हत्या कर दी। यह विवाद पहले से चला आ रहा था, और इसी वजह से उनके प्राण लिए गए,” – रामलाल यादव, मृतक के बेटे ने कहा।
नक्सली के चाचा थे मृतक
जानकारी के मुताबिक, मृतक डोमन यादव कुख्यात नक्सली नितेश यादव उर्फ इरफान यादव के चाचा थे। ऐसे में इस हत्या के पीछे अन्य संभावनाओं को भी पुलिस खंगाल रही है। हत्या के बाद से इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई तेज
घटना की सूचना मिलते ही डुमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) टीम और स्क्वॉयड डॉग की मदद से सबूत जुटाए जा रहे हैं। इमामगंज के एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि पुलिस जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेगी।
“जमीन विवाद में एक वृद्ध की हत्या की गई है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा,” – अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज।
इलाके में भय का माहौल
इस वारदात के बाद से तरवाडीह गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं ताकि अपराधियों को सजा मिले और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी संभावित कारणों को खंगाल रही है।