विवाहिता पर गंदी नियत रखता था भैंसुर, जबरन गर्भपात करा घर से निकाला, जानें वजह

On: Tuesday, March 22, 2022 6:15 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


DESK:
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में दहेज के लिए विवाहिता पर ससुराल वालों पर जुल्म की वारदात सामने आई है। पीड़िता सीमा खातुन ने शिकारपुर थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। शिकायती आवेदन में सीमा ने अपनी सास हसीना खातुन, देयादिन कुसुमतारा खातुन व भसुर गैसुल आजम अंसारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें आरोपित किया गया है। घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के रखही गांव की है।

See also  पश्‍च‍िम चंपारण में प्रेमी- प्रेम‍िका की अनोखी शादी, जातीय बंधन तोड़कर पर‍िवार वालों ने ल‍िया यह फैसला, कोच‍िंग में हुआ प्‍यार


पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी दस वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद से ही उसे दहजे में तीन लाख रूपए मंगाने का दबाव बनाया जाने लगा। गरीबी का हवाला देने पर उसे प्रताड़ित करते हुए मारपीट की जाने लगी। कई बार उसके शरीर पर मिट्टी तेल डाल जलाने का भी प्रयास किया गया। किसी तरह उसकी जान बचती रही। इधर, उसके पेट में पल रहे बच्चे को जबरदस्ती दवा देकर गर्भपात करा दिया गया।

See also  ईद पर बुजुर्ग ने दी खुद की 'कुर्बानी', सुसाइड नोट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा — पत्नी ने बताया तंत्र-मंत्र से था जुड़ाव


आवेदन में उसने बताया है कि उसके भैसुर की बुरी नियत भी उस पर रहती है। घटना को लेकर जब उसके पिता ने पंचायती रखी तो आरोपियों ने पंचायती मानने से इंकार कर दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सभी पक्षों का बयान लेकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

See also  पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात सोनू कुमार घायल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment