सिवान: बिहार में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अपराधी सरेआम गोली मारने की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला सिवान जिले के जीरादेई थाने का है.
जहां अपराधियों ने एक मुर्गा व्यवसायी को फोन करके बुलाया और फिर हत्या के मकसद से गोली मार दी.
जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि तीन संख्या में अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे.
जानकारी के अनुसार जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के जामापुर गांव निवासी खुर्शेद अली पिता रेयाज अली पेशे से मुर्गा व्यवसायी है. जिसे अपराधियों ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही वह घटनास्थल पर पहुंचा तो पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार थे. गोली मारने के बाद वह घटनास्थल से फरार हो गए.
जीरादेई थानाध्यक्ष शहनावाज हुसैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. घायल को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. घायल से पूछताछ करने के बाद अपराधियों की पहचान हो जाएगी.