बेतिया के JMCH में जूनियर डॉक्टर व मेल नर्सों के बीच झड़प में कई जख्मी, पुलिस व मीडियाकर्मियों पर भी हमला

On: Thursday, February 17, 2022 10:09 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पश्चिम चंपारण में इंटर्न चिकित्सकों व मेल नर्स में जमकर मारपीट हुई है. घटना बेतिया के जीएमसीएच का है जहां जमकर बवाल कटा है. किसी बात को लेकर भड़के जूनियर डॉक्टरों ने नर्स व कर्मचारियों को जमकर पीटा है. जिसमें करीब दर्जनभर लोग घायल हो गये हैं जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.


बवाल काट करे जूनियर डॉक्टरों ने नगर थाने के दरोगा की भी पिटाई कर दी और घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कवरेज के लिये गये पत्रकारों को भी वीडियो बनाने से रोका है. मीडियाकर्मी के मोबाइल और कैमरे भी तोड़े गये हैं.

See also  गैंगरेप की शर्मनाक घटना: बिहार में बीमार पिता का इलाज कराने आई युवती के साथ तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जीएमसीएच के इमरजेंसी में तैनात महिला इंटर्न चिकित्सक ने एक मरीज के पुरजे पर दवा लिखी थी, लेकिन नर्सों के द्वारा मरीज से बोला गया कि कुछ दवाईया अस्पताल में नहीं है. उसको बाहर से लाने के लिए डॉक्टर से अलग पर्ची लिखवा लीजिए. मरीज जब इंटर्न डॉक्टर के पास गया तो उन्होंने अलग से पर्ची लिखने से मना कर दी. इसको लेकर इंनर्ट और नर्स में बहस शुरु हुई.

See also  बेतिया में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर फरार हुए बदमाश, बेटी की शादी से पहले हमला


देखते ही देखते बहस के दौरान जूनियर डॉक्टर पहुंच गये और मेल नर्सेज को पीटना शुरू कर दिया. कई को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया गया. जमकर हंगामा हुआ. एसडीएम व एसडीपीओ को भी आक्रोश का सामना कर वापस लौटना पड़ा. फिलहाल पांच घंटे से मेडिकल कॉलेज में काम काज ठप है.


See also  पश्‍च‍िम चंपारण में प्रेमी- प्रेम‍िका की अनोखी शादी, जातीय बंधन तोड़कर पर‍िवार वालों ने ल‍िया यह फैसला, कोच‍िंग में हुआ प्‍यार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment