GOPALGANJ: बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए लूट, हत्या जैसी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला गोपालगंज के हथुआ गोपाल मंदिर स्थित संध्या स्वीट्स का है.
जहां, अपराधियों ने मिठाई की दुकान पर 5 राउंड फायरिंग करते हुए लेटर फेंककर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर मिठाई दुकान के संचालक को हत्या की धमकी दी है. अपराधियों ने अपने आप को लॉरेंस विश्नोई ग्रुप का सदस्य बताया है.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डीएसपी नरेश कुमार मामले की जांच में जुट गए हैं. जबकि, मिठाई दुकान संचालक चंदन कुमार ने बताया कि वो दुकान पर बैठे थे, तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और लेटर फेंककर फरार हो गए.