खगड़िया: बिहार के खगड़िया में दो जिंदा बम बरामद किए गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है. दरअसल, 24 फरवरी को गुरुवार के दिन बखरी बस स्टैंड के पास बम ब्लास्ट की घटना के बाद एक बार फिर जिंदा बम बरामद हुए हैं.
जहां ब्लास्ट हुआ था उसके बगल में जलकुंभी में दो जिंदा बम बच्चों ने देखे थे. जिसके बाद पुलिस ने वहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया और बम बरामद किए हैं.
मामले में एटीएस, बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की जांच जारी है.बता दें कि बिहार के खगड़िया में गुरुवार को कूड़ा चुनने के दौरान बम धमाका हुआ था, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए .