जमुई: बिहार के जमुई में एक इंटर के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी. बरहट थाना अंतर्गत स्वयं के अपहरण के साजीशकर्ता छात्र को पुलिस ने 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, मलयपुर खादीग्राम से इंटरमिडीयट परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी नीतिश कुमार के अपहरण किये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. घटना की जानकारी मिलते ही अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन कर आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
तकनीकी साक्ष्य के आधार पर लखीसराय जिला के हाथीदा जंक्शन के पास स्वयं के अपहरण के साजीशकर्त्ता नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल भी जब्त किया है.
मिथ्या सूचना देने एवं साक्ष्य गढ़ने के आरोप में अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिय गया है. छापेमारी टीम में चितरंजन कुमार (बरहट थानाध्यक्ष), सुबोध कुमार (लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष) सहित तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.
गांव के ही कुछ लोगों पर स्टूडेंट के किडनैप की आशंका जताई थी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण का खुलासा करते हुए खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले आरोपी छात्र नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.