गया-औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती क्षेत्र डुमरिया थाना क्षेत्र के पंचरूखिया जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन की ओर से आईडी बिछाकर रखा था। जंगली क्षेत्र में सीआरपीएफ व कोबरा जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे थे। इसी क्रम में सीरियल में चार आईडी लगाए थे जो बारी-बारी से विस्फोट कर गए। इसके बाद सर्च अभियान को रोक दिया गया।
गया के वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान चार आईडी विस्फोट हुए हैं। यह आईडी नक्सलियों द्वारा लगाए गए थे। आईडी विस्फोट में कोबरा के सहायक कमांडेंट और एक हवलदार रैंक पदाधिकारी के घायल होने की सूचना है। दोनों घायलों को घटनास्थल से हेलीकाप्टर द्वारा गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल लाया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि आइईडी विस्फोट में सहायक कमांडेंट विभोर कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार सिंह एवं सुरेंद्र कुमार यादव घायल हो गए हैं। सभी की स्थिति गंभीर है। विस्फोट के बाद पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
दोनों ओर ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना मिल रही है। घायलों को वहां से निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।