आरा: भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत शिवगंज- सपना सिनेमा रोड में आंबेडकर कालोनी के पास मंगलवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर आराम से फरार हो गए ।
मृतक 28 वर्षीय सुशील यादव टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला निवासी स्वर्गीय महेंद्र यादव के पुत्र थे। युवक को गोली गर्दन के पिछले हिस्से पर मारी गई है। दिनदहाड़े इस वारदात को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना करीब 10:30 बजे की है।
जिससे वह जख्मी जख्मी होकर खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे स्वजनों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजनों से आरा सदर अस्पताल ले आए जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. जितेंद्र कुमार ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया।