भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ओसाई गांव में बुधवार की देर रात एक दुकानदार की गमछा से गला घोंटकर हत्या (Murder)कर दी गई। गुरुवार की सुबह रेलवे लाइन के किनारे बगीचा स्थित पुआल के टाल से शव बरामद किया गया। जिसके बाद भीड़ जमा हो गई।जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन मौका ए वारदात पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
जगदेव प्रसाद हाल्ट के समीप उत्तर तरफ बगीचा से शव मिलते ही सनसनी फैल गई। हो-हल्ला होने पर भीड़ जुट गई।बाद में सूचना मिलने पर पहले बिहिया थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद पहुंचे। बाद में जगदीशपुर डीएसपी भी वहां पहुंच गए। गले में जख्म का निशान पाया गया। गमछा से गला घोंटकर हत्या की बात सामने आर ही है।