क्रिकेट

World Cup 2023: वानखेडे में शमी की सुनामी, तोड़ा जहीर खान का 12 साल पुराना रिकॉर्ड

World Cup 2023: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए वर्ल्ड कप-2023 क्या शानदार रहा है. इस धाकड़ गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 57 रन देकर 7 विकेट झटके. शमी के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है.

शमी के इस वर्ल्ड कप में 23 विकेट हो गए हैं. वह टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज हैं. यही नहीं वह किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. शमी ने जहीर खान को पीछे छोड़ा है. जहीर ने 2011 के वर्ल्ड कप में 21 विकेट चटकाए थे. टीम इंडिया तब चैंपियन बनी थी.

वर्ल्ड कप में शमी के कुल 54 विकेट हो गए हैं. वह जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं. दोनों ने वर्ल्ड कप में 44-44 विकेट लिए थे. शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. शमी 17 पारियों में 50 विकेट तक पहुंचे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा. स्टार्क ने 19 पारियों में ये कारनामा किया था.

Ind vs NZ : टीम इंडिया की ‘विराट’ जीत, NZ को हराकर 12 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची

शमी की गेंदबाजी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, आज का सेमीफ़ाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है. शमी द्वारा गेंदबाजी विश्व कप के माध्यम से क्रिकेट प्रेमियों द्वारा आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा. अच्छा खेले शमी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button