क्रिकेट

क्या IPL के लिए देश से दगाबाजी करेंगे ये खिलाड़ी? टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टेंशन

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इसी के साथ दुनिया भर की नजरें इस लीग पर होंगी. दुनिया भर के क्रिकेटर इस लीग में खेलेंगे. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज के कई क्रिकेटरों को इस लीग में खेलते हुए देखा जाएगा. लेकिन न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों के लिए एक समस्या खड़ी हो गई है. इस लीग के बीच में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान का दौरा करना है. अब सवाल ये है कि क्या ये क्रिकेटर अपने देश के लिए खेलेंगे और आईपीएल से ब्रेक लेकर नेशनल ड्यूटी निभाने जाएंगे या फिर देश को दरकिनार कर आईपीएल को तरजीह देंगे?

पाकिस्तान ने गुरुवार को न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया है. अप्रैल में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का शेड्यूल जारी हो गया है. पहला मैच 18 अप्रैल को है. दूसरा 20, तीसरा 21, चौथा 25, पांचवां 27 अप्रैल को खेला जाना है. इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम 14 अप्रैल को पाकिस्तान पहुंच जाएगी. 28 को इस टीम के वहां से रवाना होने की संभावना है. यानी तकरीबन 14 दिन के दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान जाएगी.

क्या करेंगे खिलाड़ी?

आईपीएल में न्यूजीलैंड के कई बड़े नाम हैं. न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले रचिन रवींद्र, सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ शतक जमाने वाले डेरिल मिचेल, केन विलियमसन, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, ग्लेन फिलिप्स और लॉकी फर्ग्यूसन वो नाम हैं जो आईपीएल में शिरकत करेंगे. ये वो खिलाड़ी हैं जो न्यूजीलैंड की टी20 टीम के अहम सदस्य हैं और ऐसे में देखना ये होगा कि ये खिलाड़ी आईपीएल को तरजीह देते हैं या नेशनल टीम को. हाल ही में SA20 लीग के दौरान ये देखा गया था कि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने नई टीम चुनी थी जिसमें कप्तान ही अपना डेब्यू कर रहे थे. देखना ये होगा कि नेशनल ड्यूटी को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और इस देश के क्रिकेटर क्या फैसला लेते हैं.

लीग को तरजीह

आज के समय में वैसे खिलाड़ी टी20 लीगों को तरजीह देते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इसका बहुत बड़ा उदाहरण हैं. ये काम अब बाकी देशों के खिलाड़ियों ने भी शुरू कर दिया है. इसी कारण बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को न कह दिया था. ऐसे देखा जाए तो बोल्ट का पाकिस्तान दौरे पर न जाना लगभग तय है. बाकी खिलाड़ी क्या फैसला लेते हैं ये देखना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button