क्रिकेट

IPL 2023: पंजाब के खिलाफ काइल मेयर्स का धूमधड़ाका, 20 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

IPL 2023 Kyle Mayers: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम (IS Bindra Stadium) में खेला जा रहा है। पंजाब के लिए आज कप्तानी नियमित कप्तान शिखर धवन कर रहे हैं। चोट के बाद शिखर धवन ने टीम में वापसी की हैं। लखनऊ के लिए ओपनर काइल मेयर्स ने धमाकेदार शुरूआत की। मेयर ने 24 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली।

पंजाब ने जीता टॉस

बता दे कि मैच में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में लखनऊ (LSG)के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul)सस्ते में आउट हो गए। दूसरे ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers)ने जमकर कहर मचाया। एक तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने इस पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए।

20 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

स्टार ओपनर काइल मेयर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 20 गेंदों में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। आईपीएल 2023 में काइल ने दो सबसे तेज फिफ्टी लगाई है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मेयर्स ने 24 गेंदों में 4 छक्के और 7 चौकों की मद्द से 54 रन बनाए। हालाकिं उसके बाद वो कगिसो रबाड़ा के शिकार हो गए।

मेयर्स ने खेली धमाकेदार पारी

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के सीजन में काइल मेयर्स ने 8 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतकीय पारी खेली और सभी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आई। काइल ने आईपीएल 2023 में अपने पहले मैच में ही सिर्फ 38 गेंदों में 73 रनों का पारी खेली थी और उसके बाद से वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button