क्रिकेट

India-vs-Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 मुकाबला आज, जानें पिच का हाल और मौसम का मिजाज

हरारे: भारत और जिम्बाब्वे के बीच इस समय पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 13 जुलाई शनिवार को शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल कर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करने की पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में अब सभी की नजरें हरारे मैदान की पिच पर टिकी हुई हैं, जहां शुरुआती तीनों मुकाबलों में काफी अलग बर्ताव देखने मिला।

भारत और जिम्बाब्वे के इस सीरीज में अभी तक खेले गए तीनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि यहां चौथे मैच में भी जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी वह जीत हासिल कर सकती है। जिसका मतलब है कि टॉस जीतने वाली टीम का निर्णय ही मुकाबले की हार-जीत का फैसला कर सकता है।

पिच का हाल

हरारे मैदान की बात की जाए तो यहां पर तेज गेंदबाजों को नई गेंद से काफी मदद मिलती है। हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद स्थिति पूरी तरह से अलग हो जाती है। इस मैदान पर अब तक खेले गए 44 टी20 मैचों में से 24 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। तो वहीं 18 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम मुकाबले पर कब्जा करने में सफल हुई है।

मौसम का मिजाज

सीरीज के चौथे टी20 मैच के दौरान हरारे के मौसम साफ होने वाला है। यहां स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे मैच शुरू होगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। वहीं हवा की रफ्तार लगभग 9 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

दोनों टीमें इस प्रकार:

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रूतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, खलील अहमद, तुषार देशपांडे।

जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया , क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी, वेलिंगटन मसाकाजा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स , एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुम्बा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button