क्रिकेट

Ravichandran Ashwin Video: रविचंद्रन अश्विन से पूछ लिए ऐसे सवाल, भारतीय स्पिनर के छूट गए पसीने

DESK: भारत की प्लेइंग इलेवन में लौटते ही रविचंद्रन अश्विन ने उसी अंदाज में कहर बरपाना शुरू कर दिया, जिसके लिए वो मशहूर हैं, जिसके कारण उन्हें इस पीढ़ी के महान गेंदबाजों में गिना जाता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ डॉमिनिका टेस्ट के पहले ही दिन अश्विन ने 5 विकेट चटकाते हुए भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. जहां अश्विन ने मैदान के अंदर बल्लेबाजों को फंसाया, वहीं मैदान से बाहर खुद वो कुछ सवालों में उलझ गए. बीसीसीआई ने अश्विन के साथ उनके रिकॉर्ड्स से जुड़े सवाल-जवाब का एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है.

डॉमिनिका टेस्ट के पहले दिन अश्विन ने अपने जाल में वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को फंसाया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अश्विन ने अपने नाम कुछ खास रिकॉर्ड और उपलब्धियां दर्ज कराईं. एक तरफ उन्होंने उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया, तो वहीं शिवनरेन चंद्रपॉल के बाद उनके बेटे तेजनरेन चंद्रपॉल को आउट करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने.

सवालों में जाल में फंसे अश्विन

अश्विन की ऐसी ही उपलब्धियों पर ही अश्विन के साथ एक क्विज खेला गया. इसमें अश्विन कुछ सवालों का सही से जवाब देने में सफल रहे, तो वहीं कुछ सवालों ने उन्हें फंसा दिया. मसलन, अश्विन से जब पूछा गया कि उन्होंने 5 विकेट के मामले में किस दिग्गज को पीछे छोड़ा, तो पहले उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा का नाम लिया, जो गलत था लेकिन अगले ही जवाब में उन्होंने जेम्स एंडरसन का नाम लिया.

रिकॉर्ड्स की बात करें तो अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार एक पारी में 5 विकेट लिये. वेस्टइंडीज की जमीन पर अश्विन ने तीसरी बार ये कमाल किया. इतना ही नहीं, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ये कमाल कर चुके हैं.सवाल-जवाब में भले ही अश्विन कहीं सफल और कहीं असफल रहे हों, लेकिन मैदान पर उनका जलवा जारी है.

WTC Final की अनदेखी के बाद वापसी

इस मैच के साथ ही अश्विन ने टीम इंडिया में भी वापसी की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था, जिस पर काफी सवाल उठे थे. डॉमिनिका में पहले दिन के खेल के बाद अश्विन से फिर उस फाइनल पर सवाल हुए और उन्होंने फिर कहा कि फाइनल न खेलने से वो निराश थे लेकिन वो इससे आगे बढ़ चुके हैं और तब भी टीम को पूरी तरह सपोर्ट कर रहे थे, जैसा अभी कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button