क्रिकेट

Asian Games 2023: निशानेबाजी में भारत को मिला एक और गोल्ड, पुरुष टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Asian Games 2023: भारतीय निशानेबाजों ने कमाल कर दिया है. टीम ने मेडल की बरसात कर दी है. महिला टीम के बाद अब पुरुष टीम ने भी मेडल जीता है. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुशाले और अखिल श्योराण की टीम ने भारत को 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में स्वर्ण पदक दिलाया है.  इस टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम को शूटिंग में स्वर्ण पदक मिला था. सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल ने आपने कौशल से पूरे देश को गौरवान्वित किया. महिला टीम ने भी10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया.

भारत की ईशा, दिव्या और पलक ने ये मेडल अपने नाम किया. चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स का आज छठा दिन है. भारत ने अभी तक इन खेलों में कुल 27 पदक अपने नाम किए हैं. इसमें सात गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. अब तक नौ सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. टीम इंडिया मेडल टेबल में इस समय पांचवे नंबर पर पहुंच गई है. छठे दिन देश बेहतर स्थिति में रहने की उम्मीद है.

छठे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. अभी तक भारतीय निशानेबाजों ने शानदार खेल दिखाया है. आज उनसे पदक की उम्मीद होगी. सभी की निगाहें महिला मुक्केबाज निकहत जरीन पर टिकी हैं. वे क्वार्टर फाइनल में उतरेंगी और अगर वह ये मैच जीत गईं तो उनका पदक पक्का है. वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधु  के साथ एच एस प्रणॉय से भी मेडल की उम्मीद की जा सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button