UPSSSC ANM Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन महिला हेल्थ वर्कर्स के लिए जारी कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में महिला हेल्थ वर्कर्स भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 27 नवंबर, 2024 आवेदन करने की लास्ट डेट है।
उत्तर प्रदेश में कुल 5272 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। महिला उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर मिल रहा है। आगे हम UPSSSC ANM Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और इससे संबंधित जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।
UPSSSC ANM Recruitment 2024 Eligibility Criteria
UPSSSC की इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास PET 2023 का स्कोरकार्ड हो। इस भर्ती में वही उम्मीदवार शॉर्टलिस्टिंग होंगे जिनके पास प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा (PET 2023) का स्कोरकार्ड है और इस परीक्षा में शामिल हुए हैं। साथ ही उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास हुए हों और उन महिला उम्मीदवारों का 1 साल, 6 महीने या 2 साल का एएनएम ट्रेंनिंग कोर्स भी पूरा हुआ हो। इस वैकेंसी में उन कैंडिडेट्स को ज्यादा वरीयता दी जाएगी जिन्होंने उत्तर प्रदेश में 2 साल की सेवा पूरी कर ली हो और उनके पास NCC ‘बी’ का सर्टिफिकेट भी होनी चाहिए।
UPSSSC ANM Recruitment 2024 Application Process
उम्मीदवार नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप से UPSSSC ANM Recruitment 2024 में आवेदन कर सकते हैं।
1- सबसे पहले आप UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आएं।
2- फिर PET 2023 क्रेडेंशियल का यूज करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
3- उसके बाद आप भर्ती परीक्षा का नाम सेलेक्ट करें और फिर आपको आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
4- फिर मांगी गई सभी डिटेल्स को भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें।
5- फिर अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर सभी डिटेल्स को चेक कर लें।
– फिर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर लें और इस फॉर्म को डाउनलोड करके इसकी प्रिंट आउट निकाल लें।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का भी आयोजन करेगा।
Official Website : Click Here