Thursday, November 21, 2024

बिहार में होगी नौकरियों की बरसात, 20 IT कंपनियों ने कराया पंजीकरण, 650 करोड़ का होगा निवेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar News: बिहार में IT नीति जारी होने के बाद से अब राज्य में IT सेक्टर में निवेश बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है. IT सेक्टर में निवेश को लेकर इस क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां काफी उत्साहित हैं. बता दें कि, 650 करोड़ रुपए का निवेश IT सेक्टर में होनेवाला है. जिससे राज्य में 42 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा. इनमें प्रत्यक्ष रूप से 12 हजार से अधिक व अप्रत्यक्ष रूप से 30 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

आईटी, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग (ESDM), डेटा सेंटर, ड्रोन, लैपटॉप बनाने वाली कंपनियां निवेश के लिए IT विभाग से लगातार बातचीत कर रही हैं. IT नीति 2024 के तहत निवेश का लाभ हासिल करने के लिए 20 IT कंपनियों ने विभाग में पंजीकरण करा ली है.

राज्य में क्यों आ रहीं आईटी कंपनियां?

राज्य में डिजिटल संरचना का तेजी से विकास हो रहा है. बड़े बाजारों के करीब भौगोलिक स्थिति होना भी राज्य में निवेश का बड़ा कारण बना है. वहीं सरकार कंपनियों को प्रोत्साहन भी दे रही है. जानकारी के मुताबिक, CTRLS जैसी बड़ी कंपनी 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगी.

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड ने IT नीति-2024 के तहत प्रोजेक्ट लगाने के लिए विभाग में आवेदन दिया है. निर्माणाधीन औद्योगिक क्षेत्र में भारती एयरटेल को जमीन भी आवंटित कर दिया गया है और यह कंपनी 268 करोड़ रुपए का निवेश करेगी.

इन आईटी कंपनियों को शेड आवंटित

बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है. कृषि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भविष्य में ड्रोन का इस्तेमाल हो सकता है. इस सेक्टर को देखते हुए ड्रोन निर्माता भी यहां अपना प्लांट लगाना चाहते हैं. ड्रोन निर्माता कंपनी एवीपीएल को भी एक शेड आवंटित किया गया है. टेक कंपनी होलोवेयर को भी एक शेड आवंटित किया गया है. यह कंपनी 22 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है. दो कंपनियों को पहले चरण की मंजूरी दी जा चुकी है.

इन कंपनियों ने दिखाई है निवेश की रूचि

  • कर्टल एस- 1 एकड़ 250 करोड़ रु.
  • डेटा सेंटर एयरटेल- 2 एकड़ 230 करोड़ रु.
  • डेटा सेंटर बेंच मार्क कंप्यूटर सॉल्यूशन- 1.5 एकड़ 15 करोड़ रु.
  • आईटी एवीपीएल- 14 हजार वर्गफीट शेड 18 करोड़ रु.
  • ड्रोन होलोवेयर- 3500 वर्गफीट शेड 10 करोड़ रु.
  • लैपटॉप इंडिया गेटर्स सर्विस- 6500 वर्गफीट 11 करोड़ रु.

विभाग सचिव ने क्या कहा?

सूचना-प्रावैधिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में अगले वर्ष तक आईटी सेक्टर में एक हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश की उम्मीद है. जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी. देश-विदेश के बड़े निवेश केंद्रों की राज्य में निवेश को लेकर रूचि बढ़ेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Trending News

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe