करियर

बिहार में दारोगा के 1275 पदों पर भर्ती, 17 दिसंबर को परीक्षा, 1 दिसंबर को जारी होगा एडमिट कार्ड, एक क्लिक में जानें सबकुछ

पटना : बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विसेज कमिशन यानी बीपीएसएससी की ओर से सब इंस्पेक्टर यानी दारोगा के 1275 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. बीपीएसएससी दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर को होने जा रहा है. वहीं परीक्षा से पहले ही आयोग ने 13520 अभ्यर्थियों के फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया है. इस संबंध में आयोग ने वेबसाइट पर नोटिस भी जारी कर दिया है.

13520 अभ्यर्थियों के फॉर्म को क्यों रिजेक्ट किया गया?

आयोग ने फॉर्म को रिजेक्ट करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि 5616 फॉर्म ऐसे अभ्यर्थियों ने किए थे, जिन्होंने बस रजिस्ट्रेशन करवाया और आगे फॉर्म की प्रक्रिया को पूरी नहीं की. 7608 ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने अपने एप्लीकेशन फॉर्म को कैंसिल करवा लिया. जबकि 296 ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने अपना गलत फोटो और सिग्नेचर अपलोड किया था.

17 दिसंबर को दो पालियों में होगी परीक्षा

आपको बता दें कि आयोग द्वारा इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर को दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी. सुबह की शिफ्ट में रिपोर्टिंग टाइम 8:00 बजे और दोपहर की शिफ्ट में 1:00 बजे रिपोर्टिंग टाइम है.

1 दिसंबर को जारी होगा एडमिट कार्ड

दारोगा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 दिसंबर 2023 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा. अभ्यर्थी यहां से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे. साथ ही यह भी कहा गया है कि जो अभ्यर्थी किसी कारण से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं. वह 14 दिसंबर 2023 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के 5, हार्डिंग रोड, पटना स्थित कार्यालय से डुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button