Friday, November 22, 2024

अब इंटर पास भी कर सकते हैं डीएलएड, ग्रेजुएशन की अनिवार्यता खत्म, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP DElEd Admission 2024: यूपी में अब 12वीं पास कैंडिडेट भी डीएलएड कर सकते हैं. पहले इसके लिए अनिवार्य योग्यता ग्रेजुएशन थी, जिसे अब इंटरमीडिएट कर दिया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 9 सितंबर 2024 को शासनादेश के उस हिस्से को रद्द कर दिया है, जिसमें दो वर्षीय डीएलएड में दाखिले के लिए योग्यता इंटरमीडिएट से ग्रेजुएशन की गई थी. यह फैसला कोर्ट न्यायमूर्ति मनीष कुमार ने यशांक खंडेलवाल सहित 9 अन्य अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया.

हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि दाखिला प्रक्रिया 12 दिसंबर तक चलेगी और इसमें याचिकाकर्ताओं को भी शामिल करने की अनुमति दी जाए. दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू है. अभ्यर्थी 9 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इस बार अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को भी आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी गई है. प्रदेश में डीएलएड की कुल 2,33,350 सीटों हैं, जिन पर दाखिला होना है.

UP DElEd Admission 2024: कैसे होगा एडमिशन?

यूपी डीएलएड के तहत दाखिला प्रक्रिया शैक्षणिय योग्यता के आधार पर तैयारी की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा. पूर्व में जारी शेड्यूल के अनुसार दाखिले के लिए राज्य मेरिट सूची 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी और काउंसलिंग का पहला चरण 17 से 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.

पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया 13 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी. वहीं काउंसलिंग का दूसरा चरण 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा और प्रवेश प्रक्रिया 10 तक पूरी कर ली जाएगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.

UP DElEd Registration 2024 ऐसे करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
  • यहां रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
  • अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • फाॅर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.

UP DElEd 2024: कितना है आवेदन शुल्क?

सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को 700 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए और दिव्यांग को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Trending News

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe