उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. यूपी पुलिस में जल्द ही 26596 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की जाएगी. इसमें आरक्षी, सबइंस्पेक्टर और बंदी रक्षकों के पद शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि डीजीपी मुख्यालय की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भेज दिया गया है.
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक अप्रैल के अंतिम सप्ताह में भर्ती विज्ञापन जारी किए जाने की तैयारी है. इसी के साथ ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो जाएगा. बोर्डअध्यक्ष ने कहा है कि जो भी अभ्यर्थी पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे हैं उन्हें जल्द ही इसके बारे में अपडेट दिया जाएगा.
सब इंस्पेक्टर, आरक्षी और बंदीरक्षकों के इतने पद
यूपी पुलिस में 26596 पदों पर भर्ती की तैयारी है. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक इसमें से 4534 पदों पर सब इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी. इसमें नागरिक पुलिस के लिए 106 पद के अलावा सशस्त्र पुलिस के प्लाटून कमांडर और विशेष सुरक्षा दस्ते के उप निरीक्षक भी शामिल होंगे. इसके अलावा19220 पदों पर आरक्षी की भर्ती की जाएगी. इसमें पीएसी के 9837 पद, विशेष सुरक्षा बल के 1341 पद, आरक्षी पीएसी बदायूं, गोरखपुर लखनऊ के 2282 पद और सामान्य पुलिस आरक्षी के 3245 पद पर भर्तियां होंगी. इसके अलावा पीएसी व अन्य सशस्त्र पुलिस के 2444 पदों पर भर्ती होगी. इसके अलावा 2833 पदों पर बंदी रक्षकों की भर्ती की जाएगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था ऐलान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश में तकरीबन 30 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती होने का ऐलान किया था.इससे पहले प्रदेश में 60244 पदों पर भर्ती हुई थी. खास बात ये है कि इस भर्ती प्रक्रिया में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट भी दी थी. इसके तहत आयु सीमा को बढ़ाकर 22 से बढ़ाकर 25 कर दिया गया था.