Sarkari Naukri 2022: बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. कृषि विभाग और स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति का मौका है. स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर से लेकर लैब टेक्नीशियन तक की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
जबकि कृषि विभाग में पदाधिकारियों की नियुक्ति होनी है जिसकी अधियाचना बीपीएससी को भेज दी गयी है.
शीघ्र ही इन रिक्त 89 राजपत्रित पदाधिकारियों की नियमित नियुक्ति होगी. कृषि विभाग की वैकेंसी के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि कृषि विभाग में राजपत्रित पदाधिकारियों की कमी को देखते हुए निदेशक स्तर के पदाधिकारियों की जल्दी ही नियुक्तियां की जायेंगी
वहीं बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के जरिए लैब टेक्नीशियन की बहाली हो रही है जिसकी प्रक्रिया चालू है.मेडिसिन, ईएनटी, नेत्र रोग,
चर्म रोग और मनोरोग विभाग में चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है. एमडी, एमएस, डीएनबी या डिप्लोमाधारी 28 फरवरी की शाम तक ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं.