RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) छात्रों का पक्ष और गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट के बाद पूरी परीक्षा (RRB NTPC CBT 2 Group D Exam Date) को रिशिड्यूल किया जाएगा.
छात्रों द्वारा अपने पक्ष को रखने के लिए 16 फरवरी तक का समय दिया गया है. वहीं रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) द्वारा गठित की गई कमेटी को 4 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. ऐसे में संंभावना जताई जा रही है कि परीक्षा (RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date) के लिए छात्रों को अप्रैल-मई तक का इंतजार करना पड़ सकता है.
[email protected] पर कमेटी को दर्ज करा सकते हैं.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 15 जनवरी 2022 को भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों और प्रोडक्शन इकाइयों में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों के तहत 35281 रिक्तियों की भर्ती के लिए RRB NTPC CBT 1 शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का विवरण जारी किया था.