बिहार के करीब 10 विभागों में खाली पड़े करीब 49 हजार 591 पदों को भरने की कवायद जल्द शुरू होने जा रही है. इस मुद्दे पर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सोमवार को मुख्य सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. विभागों के स्तर पर दी गई प्रस्तुति के माध्यम से यह बात सामने आई कि 10 विभागों में अलग-अलग पदों की 49 हजार 591 रिक्तियां मौजूद हैं. इन्हें भरने से संबंधित प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश मुख्य सचिव ने दिया.
बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, कृषि, लघु जल संसाधन, पशु एवं मत्स्य संसाधन, सहकारिता, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और गन्ना उद्योग विभागों की 14 हजार 968 पदों को भरने की रिक्तियां संबंधित आयोगों को भेज दी गई है. सात निश्चय-2 के अंतर्गत विभागों में यह बहाल की जा रही है.
एलईडी का उपयोग बढ़ाने का निर्देश
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को ऊर्जा खपत को लेकर ऑडिट करने का निर्देश दिया. ताकि ऊर्जा की बेवजह खपत को कम किया जा सके. इसके लिए सभी विभागों को इस पर खासतौर से ध्यान देने के लिए कहा गया है. सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए एलईडी का उपयोग बढ़ाने के लिए कहा गया है.सामान्य बल्ब के मुकाबले इसके उपयोग से ऊर्जा की खपत में 80 फीसदी की कमी आएगी.इसके अलावा हिटिंग और कूलिंग की मशीनों का उपयोग प्रभावी तरीके से करने के लिए कहा गया है.सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में भी ऊर्जा ऑडिट कराकर सभी बिजली की अधिक खपत को कम करने की पहल करने के लिए कहा गया है।
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिया कि दोषी या खराब कार्य करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करें.ऐसे पदाधिकारियों को चिन्हित करके तुरंत विभागी कार्रवाई करेंए ताकि इनमें खौफ बना रहे और गलत करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने में किसी तरह की नरमी नहीं बरती जा सके.
उन्होंने अधिकारियों के वायरल वीडियो के मामले में ठोस कार्रवाई करने के लिए एक एसओपी (मानक संचालन नियमावली) तैयार करने का निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग को दिया.श्री मीणा ने विभागों को यह भी निर्देश दिया कि केंद्रीय योजना मद में आवंटित राशि का पूरा व्यय करें.
मुख्य सचिव ने सभी विभागों से लंबित मुकदमों का निपटारा जल्द करने के लिए कहा.मुकदमें किस कारण से लंबित हैं और इनके निपटारे के लिए एकदम फोकस तरीके से कदम उठाने को कहा है.
किन विभागों में कितनी रिक्तियां:-
- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग- 4988
- पंचायती राज विभाग- 16496
- ग्रामीण विकास विभाग- 14667
- जल संसाधन विभाग- 6931
- कृषि विभाग- 7543
- लघु जल संसाधन विभाग -6645
- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग- 3606
- सहकारिता विभाग- 1477
- पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग- 1466
- गन्ना उद्योग विभाग- 740