Thursday, June 19, 2025
Home​करियरनौकरीBihar Job: अगले साल होगी 17 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति,...

Bihar Job: अगले साल होगी 17 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति, जानें इन पदों के लिए अगले वर्ष निकलेगा विज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Job: अगले साल बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग और बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा 17 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति होगी. इनमें 7300 पद ऐसे हैं, जिनकी परीक्षा या काउंसेलिंग हो चुकी है. लेकिन, किसी वजह से अब तक रिजल्ट नहीं निकल सका है. वहीं, लगभग 5100 पद ऐसे हैं, जिनका विज्ञापन निकल चुका है, लेकिन परीक्षा या काउंसेलिंग अभी नहीं हुई है. पांच हजार पद नये हैं और अगले वर्ष इनके विज्ञापन से लेकर परीक्षा और काउंसेलिंग तक की प्रक्रिया पूरी होगी

बीटीएससी : बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने इस वर्ष की शुरुआत में जेइ नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग की. रिजल्ट तैयार भी हो गया, लेकिन कोर्ट में मामला लंबित होने से रिजल्ट नहीं निकाल सका है और इसके अगले वर्ष ही निकलने की संभावना है. इसके अंतर्गत अलग अलग विभागों में लगभग 6300 सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकैनिकल जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति होने वाली है. इसके साथ ही मत्स्य प्रसार अधिकारी की काउंसेलिंग 16 से 20 दिसंबर के बीच हुई है.
जबकि 20 दिसंबर तक मत्स्य विकास अधिकारी की काउंसेलिंग का आयोजन किया जा रहा है. यह 24 दिसंबर तक चलेगी. इससे पहले 10 से 16 दिसंबर तक ऑफ्थेल्मिक असिस्टेंट की नियुक्ति के लिए भी काउंसेलिंग हो चुकी है, जिसका रिजल्ट अगले वर्ष निकलेगा. करीब चार हजार आयुष डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए भी बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विज्ञापन निकाला है. इसके लिए अगले वर्ष काउंसेलिंग होगी और रिजल्ट भी आयेगा.
बीपीएससी : बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं संयुक्त परीक्षा अगले वर्ष फरवरी या उसके बाद लेगा. इससे 794 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके साथ ही असिस्टेंट इंजीनियर की परीक्षा भी अगले वर्ष 26 और 27 मार्च को होगी।
बीएसएससी : बीएसएससी द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा का विज्ञापन अगले वर्ष जनवरी में निकालेगा. इसमें तीन हजार रिक्तियां आने की संभावना है, जिनमें लगभग ढाई हजार रिक्तियां आयोग को मिल चुकी हैं. तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा का विज्ञापन भी अगले वर्ष की शुरुआत में ही आने वाला है और इसमें भी लगभग दो हजार रिक्तियां रहने की संभावना है, जिनमें से लगभग डेढ़ हजार रिक्तियां आयोग के पास पहुंच चुकी हैं.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News