Thursday, June 19, 2025
Home​करियरशिक्षाBSEB Bihar Board 10th Result 2025: क्या 31 मार्च को घोषित होगा...

BSEB Bihar Board 10th Result 2025: क्या 31 मार्च को घोषित होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आयोजित की गई 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल करीब 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में किया गया था. पिछले साल 31 मार्च को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे. आइए जानते हैं कि क्या इस बार भी रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया जा सकता है या नहीं.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 10वीं के नतीजे 31 मार्च तक घोषित किए जाने की संभावना है. हालांकि बीएसईबी ने अभी मैट्रिक रिजल्ट की डेट नहीं जारी की है. परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किया जाएगा, जिसे स्टूडेंट्स अपने रोल कोड और रोल नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे. एग्जाम में कुल करीब 15.88 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

BSEB Bihar Board Matric 10th Result 2025 How to Check: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब छात्र अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सबमिट करें.
  • मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

BSEB Bihar Board Matric 10th Result 2025: टाॅपर्स लिस्ट भी होगी जारी

बीएसईबी 10वीं रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी करेगा. टाॅपर्स को राज्य सरकार की ओर से नकद इनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा. वहीं जो छात्र हाईस्कूल में एक या दो विषयों में फेल होंगे. उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. परीक्षा में प्राप्त अपने नंबरों से जो छात्र असंतुष्ट होंगे. वह अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा से जांच भी करा सकेंगे. पिछले साल फर्स्ट डिवीजन में 2,52,846 लड़के और 1,99,456 लड़कियां सफल हुईं थी. वहीं 2,52,121 लड़के और 2,72,844 लड़कियां सेकंड डिवीजन में पास हुई थी, जबकि 1,66,093 लड़के और 2,14,639 लड़कियां थर्ड डिवीजन से पास हुईं थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News