बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा (Bihar Board Inter Exam) जारी है. आगामी 14 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा में कुछ परीक्षार्थी ऐसे रहे जो सुर्खियों में हैं. इसी क्रम में एक परीक्षार्थी और उसके पिता की चर्चा हर तरफ है.
जमुई के केकेएम कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र में इंटर परीक्षा दिलाने के लिए एक पिता अपनी दिव्यांग बेटी को रोजाना गोद में लेकर घर से आ-जा रहे हैं. वे लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गये हैं. पिता एक फरवरी से अपनी बेटी को दोनों पाली की परीक्षा दिला रहे हैं.
उसे गोद में बिठाकर ही एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है. संसार में माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं. उक्त सत्यता को ही मेरे द्वारा अपना कर्तव्य के रूप में निभाया जा रहा है. मैंने हार नहीं मानी. अपने बेटी को भरोसा दिया कि तुम जबतक चाहो पढ़ो, हम तुम्हारे साथ है.